उम्मेद सेवा संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार को पद्मश्री रघुवीर सिंह सिरोही ने 11 कन्याओं को प्रत्येक को पांच हजार की एफडी व एक पौधा सौंपा गया । संस्थान के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि संस्थान द्वारा क्षेत्र में जन्म लेने वाली प्रत्येक वर्ग की बालिका को पांच हजार की एफडी देने के संकल्प के तहत शुक्रवार को पद्मश्री रघुवीर सिंह सिरोही के हाथों 11 कन्याओं को पांच – पांच हजार की एफडी व एक – एक पौधा भेंट किया गया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में रघुवीर सिंह सिरोही का संस्थान अध्यक्ष भभूत सिंह ने माल्यार्पण कर , पगड़ी पहना स्वागत बहुमान किया । बाद में रघुवीर सिंह सिरोही ने संस्थान में लगी ठाकुर कुशाल सिंह जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । संस्थान सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने इन्हें संस्थान द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों से रूबरू कराते हुए वर्ष भर में किए गए कार्यों को बताया । इस अवसर पर भरतभानु सिंह देवड़ा , फतेह सिंह देवडा , औनार सिंह सिसोदिया , राम सिंह सिसोदिया , प्रेम सिंह , माधव सिंह , चेतन सिंह देवड़ा , प्रेम गमेती आदि उपस्थित थे ।


Comments are closed.